धमकी से डरे पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता भागे झारखंड
पश्चिम बंगाल में टीएमसीद्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का मामला सामने आया है। दरअसल पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज टीएमसी से जुडे लोग भाजपा के नव-निर्वाचित पंचायत सदस्यों पर टीएमसी में शामिल होने का दबाव डाल रहे हैं। इसके लिए भाजपा नेताओं को कई तरह के प्रलोभन और धमकियां दी जा रही हैं। जिससे घबराकर कई भाजपा नेता झारखंड चले गए हैं। इनाडु इंडिया की खबर के अनुसार, भाजपा के पंचायत प्रतिनिधियों को फिलहाल झारखंड के चाकुलिया में स्थित अग्रसेन भवन में ठहराया गया है। जहां भाजपा कार्यकर्ता उनकी देखरेख में लगे हैं।
कुछ पंचायत प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे संथाल परगना के कई जिलों में भी शरण लिए हुए हैं। भाजपा के पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक पश्चिम बंगाल में ऐसे हालात रहेंगे, तो उनका वहां रहना मुश्किल है। भाजपा नेताओं के अनुसार, टीएमसी सरकार के दबाव में पश्चिम बंगाल पुलिस भी उन्हें ही जेल में डालने की धमकी दे रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीते मई माह के दौरान पंचायत चुनाव हुए थे, जिसमें टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और पार्टी ने करीब २०,००० ग्राम पंचायत सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं भाजपा ने इन चुनावों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी थी। भाजपा को इन चुनावों में करीब ५००० से ज्यादा पंचायत सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी। हालांकि चुनावों के दौरान हिंसा की कई खबरें आयीं थी। उस समय भी ऐसी कई खबरें आयीं थी कि भाजपा के कुछ उम्मीदवारों को टीएमसी कार्यकर्ताओंद्वारा धमकाया गया था।
उल्लेखनीय है कि मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की ५८,७९२ सीटों में से लगभग एक तिहाई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को पर्चा दाखिल नहीं करने दिया गया था। जिस पर उच्चतम न्यायालय ने भी चिंता जाहिर की थी। चुनाव के दौरान राज्य में १३ लोगों की मौत हो गई थी और लगभग ५० लोग घायल हुए थे। माना जा रहा है कि जिस तरह से पंचायत चुनावों में भाजपा ने टीएमसी को टक्कर दी, उससे यकीनन टीएमसी की चिंता को बढ़ाया होगा।
हाल ही में खबर भी आयी है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और उनकी योजना हर महीने राज्य का दौरा करने की है।
स्त्रोत : जनसत्ता
No comments:
Post a Comment